राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाने में दुष्कर्म के आरोपी की मौत के मामले में थाना प्रभारी सहित 8 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.उल्लेखनीय है कि कोटपूतली निवासी गौरव शर्मा को मंड्रेला थाना पुलिस ने 24 मई को जयपुर से गिरफ्तार किया था.अगले दिन अदालत ने आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया था. 29 मई को आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे झुंझुनूं रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस पर मारपीट का आरोप
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को बताया कि मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया था.आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गौरव से मारपीट की थी.
8 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों की परिजनों के साथ हुई बैठक के बाद थाना प्रभारी रविंद्र कुमार समेत 8 पुलिसकमिर्यों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया.उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.