Tuesday, October 14, 2025
HomePush NotificationRajasthan : जैसलमेर में चलती बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों...

Rajasthan : जैसलमेर में चलती बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों की मौत की आशंका

राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बस में सवार 57 यात्रियों में से दो बच्चों और चार महिलाओं सहित 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि 10 से 15 लोगों की मौत की आशंका है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।

Rajasthan News : जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए कई लोग चलती बस से कूद पड़े।

इस हादसे में दो बच्चों और चार महिलाओं सहित 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत तीन एम्बुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल ले जाया गया और बाद में जोधपुर रेफर किया गया। अधिकांश घायलों के शरीर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है।

बस में कुल 57 यात्री सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने आशंका जताई है कि 10 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह संख्या 15 से अधिक हो सकती है।

कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। चार घंटे बाद भी बस की बॉडी गर्म है। हादसे में 16 घायल थे, जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। बस में बाकी बची सवारियों की बॉडी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular