Rajasthan News : जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए कई लोग चलती बस से कूद पड़े।
इस हादसे में दो बच्चों और चार महिलाओं सहित 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत तीन एम्बुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल ले जाया गया और बाद में जोधपुर रेफर किया गया। अधिकांश घायलों के शरीर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है।
बस में कुल 57 यात्री सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने आशंका जताई है कि 10 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह संख्या 15 से अधिक हो सकती है।
कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। चार घंटे बाद भी बस की बॉडी गर्म है। हादसे में 16 घायल थे, जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। बस में बाकी बची सवारियों की बॉडी है।