Saturday, July 12, 2025
HomePush NotificationRajasthan Accident: राजस्थान के पाली में बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रैलर से...

Rajasthan Accident: राजस्थान के पाली में बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रैलर से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Accident News: पाली जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

Pali Accident: राजस्थान के पाली जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा सुमेरपुर सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब सवा 3 बजे ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर जाखा नगर बाईपास पर हुआ.

खड़े ट्रैलर से टकराई कार

थाना प्रभारी भगाराम ने बताया कि मुंबई की तरफ से आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रैलर से जा टकराई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश रावल, उनकी पत्नी सीता व बेटे प्रह्लाद (14) तथा एक रिश्तेदार विष्णु के रूप में हुई है.

कार चालक को झपकी आने से हादसा

थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग जिले के डायलाना कलां गांव लौट रहे थे. हादसे में घायल अनिता, दिया और हर्षिता का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हादसा संभवत: कार चालक को झपकी आने के कारण हुआ और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex 816 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,500 के पार, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular