जयपुर, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और पहले 2 घंटे में लगभग 10.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ.
कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम मतदान ?
पहले दो घंटे में लगभग 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ.सबसे ज्यादा 14.14 फीसदी मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर हुआ. दौसा सीट पर सबसे कम 9.70 फीसदी मतदान हुआ. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है. एक अधिकारी ने बताया, ’12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.”
मतदान को लेकर विशेषकर नए मतदाताओं में उत्साह दिखा.जयपुर शहर में अनेक जगह मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी खिंचवाते नजर आए.अनेक मतदान केंद्रों में विशेष सजावट की गई.निर्वाचन विभाग ने राज्य स्तर पर बेस्ट सेल्फी अवार्ड देने, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मतदाताओं को स्क्रेच कार्ड और स्याही लगी उंगली दिखाने पर विभिन्न विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट सहित कई पहल की हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता के अनुसार, शुक्रवार को पहले चरण में कुल 2.54 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। पहले चरण की 12 सीटों पर 114 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.