जयपुर, देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है.राज्य में बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, और झालावाड़-बारां में मतदान हो रहा है.
शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
राजस्थान की 13 सीटों पर 59.19 प्रतिशत मतदान,अब तक बाड़मेर में सबसे ज्यादा वोटिंग
दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
राजस्थान की 13 सीटों पर 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है.बांसवाड़ा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
अजमेर में 43.28
उदयपुर 51.60
कोटा 54.78
चित्तौड़गढ़ 51.71
जालौर 4.85
जोधपुर 50
झालावाड़ 56.12
टोंक सवाई माधोपुर 42.61
पाली 44.27
बांसवाड़ा 60.01
बाड़मेर 59.71
भीलवाड़ा 45.39
राजसमंद 43.94
दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग बाड़मेर में हुई है।
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशथ
राजस्थान में 11 बजे 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. भाजपा प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीया और बीएपी प्रत्याशी राजकुमारी रोत वाली बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 30.04 मतदान हुआ है.जबकि टोंक-सवाई माधोपुर में सबसे कम 24% मतदान हुआ है.
अजमेर- 24.43%
बांसवाड़ा- 30.04%
बाड़मेर- 29.58%
भीलवाड़ा- 25.15%
चित्तौड़गढ़- 26.48%
जालौर- 28.50%
झालावाड़-बारां- 28.88%
जोधपुर- 25.75%
कोटा- 28.30%
पाली- 24.62%
राजसमंद- 25.58%
टोंक-सवाई माधोपुर- 24.00%
उदयपुर- 27.46%
सुबह 9 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान
राजस्थान में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह नौ बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुआ.पहले चरण के मुकाबले ये अधिक है। कोटा में सर्वाधिक 13.32 और जोधपुर में सबसे कम 10.45% मतदान हुआ है.
1.अजमेर में 11.66
2.उदयपुर में 11.88
3.कोटा में 13.32
4.चित्तौड़गढ़ में 10.89
5.जालौर में 12.1
6.जोधपुर में 10.45
7.झालावाड़ में 13.26
8.टोंक-सवाई माधोपुर में 10.89
9.पाली में 10.50
10.बांसवाड़ा में 12.75
11.बाड़मेर में 12.10
12.भीलवाड़ा में 11.66
13.राजसमंद में 11.77
13 लोकसभा क्षेत्र और एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार,”13 लोकसभा क्षेत्रों और एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ.मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.”राज्य की बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. मालवीया बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.