जयपुर,राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 12 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है.
एक अधिकारी के अनुसार, ’12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के गांधी नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.
नए मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह
मतदान को लेकर विशेषकर नए मतदाताओं में उत्साह दिखा.जयपुर शहर में अनेक जगह मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी खिंचवाते नजर आए.अनेक मतदान केंद्रों में विशेष सजावट की गई. निर्वाचन विभाग ने राज्य स्तर पर बेस्ट सेल्फी अवार्ड देने, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मतदाताओं को स्क्रेच कार्ड और स्याही लगी उंगली दिखाने पर विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट सहित कई पहल की गई हैं.
राजस्थान में 11 बजे का मतदान प्रतिशत
Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान में 4 घंटे के अंदर 22.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 27.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है.सबसे कम झुंझुनूं में 18.91 प्रतिशत हुई वोटिंग.
दोपहर 1 बजे तक 33.73% मतदान
राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 40.72 और सबसे कम करौली- धौलपुर लोकसभा सीट में 28.32 प्रतिशत वोट दोपहर एक बजे तक पड़ा.
दोपहर 3 बजे तक 41.51 फ़ीसदी मतदान
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 41.51 फ़ीसदी हुआ मतदान,करौली-धौलपुर में सबसे कम मतदान.
अलवर – 43.39%
भरतपुर – 37.28%
बीकानेर – 40.80%
चूरू – 46.40%
दौसा – 38.36%
गंगानगर – 50.14%
जयपुर – 49.48%
जयपुर ग्रामीण – 39.90%
झुंझनूं – 36.12%
करौली-धौलपुर- 33.86%
नागौर – 41.56%
सीकर – 39.25%
शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान
शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ.अब तक सबसे ज्यादा मतदान 60.29 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 42.53 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रहा है.