लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई’,इस ट्वीट के माध्यम से किरोड़ी ने इस्तीफे के संकेत दे दिए हैं.दरअसल मतगणना से पहले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने 7 लोकसभा सीटों का नाम गिनाते हुए यह बयान दिया था और कहा था कि यदि बीजेपी इन 7 सीटों में से एक पर भी हार गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.
दौसा,भरतपुर सीट पर कांग्रेस की जीत
बता दें कि जिन सीटों का किरोड़ी मीणा ने नाम गिनाया है उनमें से दौसा और भरतपुर सीट पर कांग्रेस जीत चुकी है और कुछ पर आगे चल रही है.इन नतीजों के बाद किरोड़ी मीणा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया और लिखा- ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई’,ऐसे में उनके इस्तीफा देने के कयासों को बल मिला है.दौसा सीट पर बीजेपी ने कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी बनाया था.वहीं. कांग्रेस ने इस सीट पर मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया था.मुरारी लाल मीणा ने जीत हासिल की है.
किरोड़ी मीणा ने इन सीटों की ली थी जिम्मेदारी
किरोड़ी लाल मीणा ने इन 7 लोकसभा सीटों जिसमें भरतपुर, धौलपुर करौली, दौसा,अलवर, जयपुर ग्रामीण, टोंक सवाई माधोपुर,कोटा बूंदी के नाम गिनाए थे और कहा था कि इसमें से एक पर भी बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.
उन्होंने कहा,’प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर (दौसा) सीट नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.बाद में प्रधानमंत्री ने मुझसे अलग से बात की और मुझे 7 सीट की सूची दी.मैंने 11 सीट पर कड़ी मेहनत की है और अगर पार्टी 7 में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा.’