जयपुर, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और कई स्थानों पर घना से अति घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.मावठ के बाद पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है. कई जगह लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते भी नजर आ रहे हैं.
#WATCH राजस्थान: माउंट आबू में तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे जाने के कारण कई स्थानों पर बर्फ की एक पतली परत देखने को मिली। pic.twitter.com/eDaULv65wJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2024
कई शहरों में छाया घना कोहरा
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोटा में हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. उन्होंने बताया कि राजस्थान में जयपुर सहित अनेक शहरों में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक और कोटा में घने कोहरे के कारण राजमार्ग पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शनिवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान (24.5 डिग्री सेल्सियस) बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान (2.2 डिग्री सेल्सियस) माउंट आबू में दर्ज किया गया.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री, सीकर में 5.7 डिग्री, फतेहपुर में 6.2 डिग्री, चूरू और श्रीगंगानगर में 6.4 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री, पिलानी में सात डिग्री तथा संगरिया एवं जालौर में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं
अभी और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है .और कहा है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट हो सकती है.