Monday, July 14, 2025
HomePush NotificationRajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 IAS के तबादले,...

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 IAS के तबादले, कई कलेक्टर भी बदले, देखें पूरी सूची

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने रविवार को 62 IAS अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. यहां देखें पूरी सूची ।

Rajasthan IAS Transfer: भजनलाल सरकार ने रविवार को 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. कई जिलों में कलेक्टर भी बदल गए हैं, 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2014 बैच के आईएएस अफसर कमर उल जमान चौधरी को भरतपुर का कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, भरतपुर संभाग का नया आयुक्त डॉ. टीना सोनी को नियुक्त किया गया है.

IAS सुबोध अग्रवाल को राजस्थान वित्त निगम की जिम्मेदारी

आईएएस सुबोध अग्रवाल को राजस्थान वित्त निगम जयपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस अखिल अरोड़ा को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी का एसीएस बनाया है. इसके पहले वे वित्त विभाग में कार्यरत थे.वहीं, आईएएस अपर्णा अरोड़ा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमान सौंपी है.

कुलदीप रांका को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

इस फेरबदल में डॉ. संदीप वर्मा को कौशल एवं उद्यमिता विभाग का एसीएस बनाया है. कुलदीप रांका को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी है. आनंद कुमार अब वन और पर्यावरण विभाग देखेंगे.

भास्कर सांवत को गृह विभाग का जिम्मा

भास्कर सावंत को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कुंजीलाल मीणा अब जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग संभालेंगे. बीकानेर में संभागीय आयुक्त रहे डॉ. रवि सुरपुर को प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष बनाया है। अजमेर संभाग में शक्ति सिंह राठौड़ को आयुक्त बनाया है, जबकि विश्राम मीणा बीकानेर के नए आयुक्त होंगे.

इसे भी पढ़ें: Iran Israel War Update: ईरान ने दागी कई मिसाइलें, इजरायल ने हमलों को किया नाकाम, ईरान में अब तक 950 लोगों की मौत,

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular