Tuesday, October 7, 2025
HomePush NotificationRajasthan News : जिम में घुसकर होटल के मालिक की गोली मारकर...

Rajasthan News : जिम में घुसकर होटल के मालिक की गोली मारकर हत्या, रोहित गोदारा गैंग से मिली थी जान से मारने की धमकी

राजस्थान के डीडवाना-कुचामन में मंगलवार सुबह एक जिम में कारोबारी रमेश रुलानिया की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को शक है कि वारदात रोहित गोदारा गिरोह से मिली जबरन वसूली की धमकी से जुड़ी है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की पहचान की कोशिश जारी है और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में मंगलवार सुबह जिम में कसरत कर रहे एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कुचामन सिटी के स्टेशन रोड स्थित एक जिम में सुबह-सुबह हुई। एक अज्ञात हमलावर ने 40 वर्षीय व्यवसायी रमेश रुलानिया पर गोलियां चला दीं। रुलानिया एक बाइक शोरूम और एक होटल के मालिक थे। उन्होंने बताया कि हमलावर सुबह करीब 5.20 बजे पहली मंजिल पर स्थित जिम में घुसा और रुलानिया पर करीब से गोली चलाकर मौके से फरार हो गया।

रोहित गोदारा गिरोह से मिली थी गिरोह

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमी चंद खारिया ने बताया कि जिम के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को गोलीबारी से कुछ क्षण पहले जिम में घुसते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा, ‘जिम में मौजूद अन्य लोग रुलानिया को पास के एक अस्पताल ले गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’ पुलिस को संदेह है कि यह हत्या रुलानिया को कुछ दिन पहले पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय रोहित गोदारा गिरोह से मिली जबरन वसूली की धमकी से जुड़ी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में क्षेत्र के कई अन्य व्यापारियों को भी धमकियां दी गई थीं।

पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले के लूणकरणसर का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा राजू ठेहट हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसका नाम सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड और करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी सामने आया था।

गोदारा का असली नाम रावताराम स्वामी है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular