Road Accident: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के मौलासर इलाके में शुक्रवार को एक कार और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं बस में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचा गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.
पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा ?
डीडवाना के वृत्ताधिकारी (सीओ) धर्म पूनिया ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब ग्रामीण रास्ते से निकलकर एक कार अचानक राजमार्ग पर आई और तेज रफ्तार से गुजर रही बस से टकरा गई. ‘कार में 5 लोग सवार थे. उनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, बस में सवार 12 यात्री भी हादसे में घायल हुए हैं.’ उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही मौलासर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही सड़क पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया. SDM और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.