Monday, September 8, 2025
HomePush NotificationRajasthan में कहर बनकर बरस रही बारिश! भरतपुर में मकान ढहने से...

Rajasthan में कहर बनकर बरस रही बारिश! भरतपुर में मकान ढहने से भाई-बहन की मौत, भूस्खलन से उदयपुर-झाड़ोल हाईवे बंद, आज भी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Heavy rain: राज्य के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। भरतपुर में मकान ढहने से भाई-बहन की मौत और 4 लोग घायल हुए। उदयपुर-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से बंद हो गया, वहीं सायरा में एक बुजुर्ग नदी में बह गया।

Rajasthan के कई इलाकों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है. नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगह निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. भरतपुर में एक मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर के डीग इलाके में रविवार देर रात गांव डुबोकर में एक 2 मंजिला मकान भरभराकर गिर गया और हादसे में एक भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

भूस्खलन से उदयपुर-झाड़ोल हाईवे बंद

उन्होंने बताया कि उदयपुर में झाड़ोल के पास भूस्खलन के कारण सोमवार सुबह सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे जिससे उदयपुर-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसके अलावा जिले के सायरा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति छोटी नदी पर बनी पुलिया पार करते समय बह गया. सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा इलाके में सोमवार तड़के सरकारी स्कूल की इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया. हालांकि, उस समय स्कूल में छात्र मौजूद नहीं थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 4 जिलों में अति भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ और 6 अन्य जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (कम दबाव का क्षेत्र) आज और अधिक तीव्र होकर गहरे अवदाब में परिवर्तित हो गया है और यह दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान व आसपास के राजस्थान व भुज क्षेत्र के ऊपर स्थित है. इसने कहा कि अगले 24 घंटे में इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने और कमजोर होकर पुनः सामान्य अवदाब में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है.

आज इन जिलों में बारिश का अनुमान

इस प्रणाली के प्रभाव से सोमवार को जालोर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि शेष राजस्थान के अधिकांश भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

9 सितंबर को इन जिलों में हो सकती बारिश

जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में 9 सितंबर को भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद आगामी एक सप्ताह में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आने की संभावना है और केवल कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटे में राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 250 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू (सिरोही) में दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Nepal Protest: नेपाल में Facebook-X-YouTube बैन करने पर मचा बवाल, संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी, हिंसा में 5 की मौत, 80 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular