जयपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने लोकभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर आयोजित परेड ने उन्हें सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है और इसके मूल्यों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। राज्यपाल ने सभी नागरिकों से संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी ने 77 वें गणतंत्र दिवस पर लोकभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी जी और प्रमुख विशेषाधिकारी श्री राजकुमार सागर जी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/n4U7uSFCHu
— Lok Bhavan Rajasthan (@LokBhavanJaipur) January 26, 2026
बाद में उन्होंने सभी को मिठाई वितरित की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी और प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।




