Tuesday, December 23, 2025
HomePush NotificationRajasthan की एक ग्राम पंचायत का अजीब फरमान, 26 जनवरी से 15...

Rajasthan की एक ग्राम पंचायत का अजीब फरमान, 26 जनवरी से 15 गांवों की बहुओं और बेटियों के स्मार्टफोन चलाने पर लगाई पाबंदी

Rajasthan के जालोर जिले की एक ग्राम पंचायत ने 26 जनवरी से 15 गांवों की बहुओं और लड़कियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. उन्हें केवल कीपैड फोन की अनुमति होगी. मोबाइल सार्वजनिक कार्यक्रमों या पड़ोसी के घर ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।

Rajasthan में जालोर जिले की एक ग्राम पंचायत ने 26 जनवरी से 15 गांवों की बहुओं और लड़कियों के कैमरा वाले मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है. इसके अलावा, सार्वजनिक समारोहों या पड़ोसी के घर मोबाइल फोन ले जाना भी प्रतिबंधित होगा. उन्हें केवल कीपैड वाले फोन का उपयोग करने की अनुमति होगी.

चौधरी समुदाय की एक बैठक के दौरान फैसला

यह निर्णय जालोर जिले के गाजीपुर गांव में रविवार को चौधरी समुदाय की एक बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता 14 पट्टियों (उप-मंडलों) के अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी ने की. सुजनाराम चौधरी ने बताया कि पंच हिम्मतराम ने इस फैसले की घोषणा की. हिम्मतराम के अनुसार, पंच सदस्यों और समुदाय के सदस्यों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि बहुएं और लड़कियां केवल कीपैड वाले फोन का उपयोग करेंगी.

पढ़ाई करने वाली लड़कियों के लिए भी सख्त नियम

चौधरी ने बताया कि स्कूल जाने वाली लड़कियां, जिन्हें पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन की आवश्यकता है, उनका उपयोग केवल घर पर ही कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि स्कूली लड़कियों को शादियों, सामाजिक कार्यक्रमों या यहां तक ​​कि पड़ोसी के घर भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

फैसले के पीछे अध्यक्ष ने बताई ये वजह

पंचायत के फैसले के विरोध के जवाब में सुजनाराम चौधरी ने स्पष्ट किया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि बच्चे अक्सर घरों में महिलाओं के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं बच्चों का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें मोबाइल फोन दे देती हैं, ताकि वे अपने दैनिक कार्य कर सकें.

ये भी पढ़ें: ‘भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला’, राहुल गांधी बोले- ‘ED,CBI का हथियार की तरह इस्तेमाल, विपक्ष को इसका मुकाबला करने के लिए रास्ता निकालना होगा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular