Rajasthan Forest Guard Recruitment 2026: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने फॉरेस्टर यानी वनपाल के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Rajasthan Forest Guard Job 2025: आवेदन की लास्ट डेट
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2026 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2026: पदों का विवरण और योग्यता
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 259 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
Rajasthan Forest Guard Vacancy: आयु सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. SC,ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी 5 साल की छूट मिलेगी.
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2026: आवेदन शुल्क
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. OBC, SC/ST, EWS और दिव्यांगों को 400 रुपए देने होंगे.
ये भी पढ़ें: पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, जिस बेटे को किडनी डोनेट की, उसी ने SMS अस्पताल में कर ली आत्महत्या




