जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान थमने से पहले गुरुवार को कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने जमकर एक दूसरे के ऊपर जुबानी हमले किए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला और भाजपा और केंद्र सरकार दोनों पर कड़े वार किए किया। वहीं भाजपा की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बागडोर संभाली और कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदान से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने मारवाड़ी और गुजराती के मुद्दे को लेकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभिनेता हैं। गुजरात में कहा था कि मारवाड़ी की बात मत मानो लेकिन जब राजस्थान में आए हैं तो यहां किसी ने नहीं कहा कि गुजराती यहां आ रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि भाइयों और बहनों अगर आप गुजराती की बात मानोगे तो, मैं कहां जाऊंगा। मैं आपके पास ही आऊंगा। उन्होंने राजस्थानी भाषा में कहा कि मैं थांसू दूर कोनी।
सीएम गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान से पहले मारवाड़ी और गुजराती का नया राग छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान जब मैं वहां गया तो पीएम मोदी ने कहा कि मारवाड़ी की बात मत सुनो। राजस्थानी घूम रहा है। वह खुद को ओबीसी बताते हैं और कहते हैं कि उन्हें नीच कह दिया। गहलोत ने कहा कि किसी ने उन्हें नीचे नहीं कहा। लेकिन अब जब वे राजस्थान में आए हैं तो हम तो नहीं कह रहे हैं कि गुजराती यहां आ रहे हैं।
चुनाव के बाद 5 साल तक चेहरा नहीं दिखाएंगे
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने में फेल हो गए। यह झटका इन लोगों के लिए इतना भारी है कि उसकी टीस से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि भाजपा वाले 25 नवंबर तक मेहमान हैं। इसके बाद 5 साल तक भी शक्ल नहीं दिखाएंगे।
क्या कुछ कहा गहलोत ने जानें यहां सिलसिलेवार
‘मैं आपका बेटा हूं आप वोट नहीं देंगे तो कहां जाऊंगा’ : गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘इमोशनल कार्ड’ फेंकते हुए कहा कि मैं कोई बाहर का नहीं हूं। राजस्थान का ही रहने वाला हूं। आपका बेटा हूं। अगर आप वोट नहीं देंगे तो, मैं कहां जाऊंगा। मैं राजस्थान की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं राजस्थान का ही हूं।
गुर्जर समाज को भड़काने के लिए कर रहे हैं राजनीति : गहलोत ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राजेश पायलट को लेकर दिए गए बयान पर मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गुर्जर समाज को भड़काना चाहती है। इसलिए अब स्वर्गीय राजेश पायलट के मुद्दे को लेकर आ रही है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उनके राज में गुर्जर आंदोलन के दौरान 72 गुर्जर फायरिंग में मारे गए। सोहेला में गोली कांड में किसान मारे गए लेकिन मेरे राज में गुर्जरों पर गोली तो छोड़िए, लाठीचार्ज तक नहीं हुआ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर गहलोत का बड़ा हमला : सीएम गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को अरेस्ट करने की साजिश रची गई, लेकिन बीजेपी इसमें असफल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में महादेव एप मामले में मुख्यमंत्री को फसाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ में एक्सपोज हो चुके हैं। अब राजस्थान में भी एक्सपोज होंगे।
गहलोत ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल : गहलोत ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग पर भी बड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी भविष्यवक्ता हैं क्या जो कह रहे हैं कि गहलोत चौथी बार CM नहीं बनेंगे। खुद पीएम फिर बनने की बात कह रहे हैं। क्या चुनाव आयोग को दिखता नहीं है। यह क्या घोषणा हो रही है। गहलोत ने लाल डायरी को बीजेपी का षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि लाल डायरी कहां है। इसकी जांच होनी चाहिए।
गहलोत ने कहा हमारे विधायक बेईमान नहीं
गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विधायकों की वकालत करते हुए कहा कि हमारे विधायक बेईमान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर विधायक बेईमान होते तो 40 दिन होटलों में नहीं बैठे रहते। पहली किस्त 10 करोड़ रुपए की मिल रही थी, इसे लेकर विधायक चले जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अमित शाह ने गहलोत की ‘सांड’ से की तुलना, अजमेर में लाल डायरी से लेकर राहुल गांधी पर ऐसे गरजे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत को जमकर करारा जवाब दिया। उन्होंने गहलोत के जादूगर होने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इस बार जादू गहलोत नहीं, जनता दिखाएगी। जो 3 दिसंबर के बाद कांग्रेस को राजस्थान से गायब कर देगी। उन्होंने पायलट के प्रति सहानुभूति जताते हुए गहलोत से निवेदन किया कि गहलोत साहब! सचिन पायलट के लिए कम से कम दो वाक्य अच्छे तो बोल दीजिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर किए सवाल पर अमित शाह ने कहा कि इसके लिए सबसे पहले हमने कमेटी गठित की।