राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक 10 दिन पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार-प्रसार में जान झोंक दी है। इधर कांग्रेस के प्रचार पोस्टर्स में भी नई कहानी बनती दिख रही है। इनमें सचिन पायलट की एंट्री हो गई। सोशल मीडिया पर आते ही ये पोस्टर्स वायरल हो गए। दीपावली की आतिशबाजी के बीच कांग्रेस का कैंपेन देखने वाली डिजाइन बॉक्स्ड ने गहलोत और सचिन पायलट साथ साथ दिख रहे हैं। प्रदेश में कई जगह गहलोत और पायलट के साथ-साथ वाले पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं।
कांग्रेस में दोनों के बीच यह प्रेम यकायक नहीं उम्दा। कांग्रेस के सर्वे से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रही तमाम खबरों में इस बार गुर्जर वाटों का रुझान एंटी कांग्रेस बताया जा रहा है। गुर्जर इस बात से नाराज बताए जा रहे हैं कि कांग्रेस में सचिन पायलट को साइडलाइन कर दिया गया। चुनावों के बीच इस तरह की चर्चा पार्टी को डैमेज कर सकती है। इसलिए इन चर्चाओं को थामने के लिए कांग्रेस कैंपेन में कर्नाटक फार्मूला लागू किया गया है। कर्नाटक में भी चुनाव से पहले पीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सीएम प्रत्याशी सिद्धारमैया के बीच मनमुटाव की खबरें तेजी से वायरल हुईं थीं। इसका दोनों नेताओं के समर्थकों पर असर पड़ रहा था। कांग्रेस ने अपने कैंपेन में दोनों नेताओं को एक साथ दिखाना शुरू किया तो चुनाव में इसका फायदा भी मिला