Tuesday, April 29, 2025
HomePush Notificationपाकिस्तानी हैकर्स का Rajasthan में साइबर अटैक, शिक्षा विभाग की वेबसाइट की...

पाकिस्तानी हैकर्स का Rajasthan में साइबर अटैक, शिक्षा विभाग की वेबसाइट की हैक, पोस्टर अपलोड कर लिखा-‘पहलगाम कोई हमला नहीं था’

Rajasthan के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया। हैकर्स ने एक पोस्टर अपलोड किया जिसमें लिखा था, "पहलगाम कोई हमला नहीं था"।

Rajasthan Cyber Attack: राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अज्ञात लोगों ने ‘हैक’ कर लिया. साइट ओपन करने पर ‘पाकिस्तान साइबरफोर्स’ लिखा आ रहा. साथ ही उन्होंने वेबसाइट पर एक पोस्टर अपलोड किया, जिसमे लिखा है- ‘पहलगाम कोई हमला नहीं था’, अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है और इसे रिकवर करने का काम किया जा रहा है. वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई संवेदनशील डाटा लीक होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सभी सिस्टम की व्यापक जांच करवाई जा रही है.

एक प्रवक्ता के अनुसार, इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (IT विंग) को सतर्क किया है. फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी ‘रिकवरी’ का काम तेजी से किया जा रहा है. विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की सूचना दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा समूह सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है.

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी हैकरों ने राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण(JDA) की वेबसाइड को हैकरों ने निशाना बनाया था और इन पर पाकिस्तान के समर्थन में कंटेट पोस्ट किया गया था. हालांकि इन वेबसाइटों को कुछ ही घंटों के भीतर रिकवर भी कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, IPL में शतक जड़ने वाले बने सबसे युवा बल्लेबाज, कई रिकॉर्ड की लगा दी झड़ी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular