Rajasthan School closed: राजस्थान इन दिनों कड़ाके की ठंड,शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. सर्द हवाओं के कारण तापमान लगातार गिरता जा रहा है.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2-3 हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जा रह सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है.लगातार बढ़ती सर्दी और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कई जिलों में स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर दिया गया है.
प्रदेश के इन जिलों में स्कूल बंद
सर्दी के लगातार तीखे होते तेवर और शीतलहर को देखते हुए जिन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित हुआ है, उनमें जयपुर, हनुमानगढ़, अजमेर, सीकर, डीडवाना, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, बूंदी, श्रीगंगानगर और भरतपुर शामिल है. आदेश के मुताबिक, जयपुर में शीतलहर और बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का 10 जनवरी तक और 6 से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.
बूंदी, कोटा, डीडवाना में कब तक स्कूल बंद ?
बूंदी जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित की गई है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, 06 व 07 जनवरी को 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं कोटा जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 3 से 6 वर्ष आयु के आंगनबाड़ी बच्चों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. वहीं अन्य विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 6 से 8 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। दो पारियों में संचालित स्कूलों में पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 1 बजकर 5 मिनट से शाम 4 बजे तक चलेगी. डीडवाना में कक्षा 1 से 8 के स्टूडेंट्स के लिए 6 से 8 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर में स्कूल बंद
श्रीगंगानगर जिले में कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए 12 जनवरी तक अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 3 बजे तक तय किया गया है.हनुमानगढ़ जिले में कलेक्टर के आदेशानुसार, 10 जनवरी तक समस्त गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी. सीकर की बात करें तो सर्दी के तीखे तेवर और शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 6 से 10 जनवरी अवकाश रहेगा, जबकि कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए अब स्कूल का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा
अजमेर, झालावाड़, प्रतापगढ़ में स्कूल बंद
अजमेर में कक्षा 5 तक के स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अगले आदेश तक स्कूलों का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक तय किया गया है.दौसा में ठंड के कारण कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है, जबकि प्रतापगढ़ में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं झालावाड़ जिले में स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा. भरतपुर में सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 06 जनवरी से 08 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई है.
बारां, चित्तौड़गढ़ में कब तक स्कूल बंद ?
बारां जिले में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिन यानी 6 और 7 जनवरी को अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में 6 और 7 जनवरी को विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित की गई है.चित्तौड़गढ़ में कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में 6 और 7 जनवरी को अवकाश रहेगा.




