Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मंगलवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौरा सुबह तक जारी रहा जिसके चलते कई इलाके जलगग्न हो गए. सड़कों पर पानी भर गया. कई जगह घरों में पानी घुस गया. भारी बारिश को देखते राज्य सरकार ने कोटा, उदयपुर, अजमेर और अलवर समेत 12 से ज्यादा जिलों में आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

सवाईमाधोपुर में बने बाढ़ जैसे हालात
इसका सबसे ज्यादा असर सवाईमाधोपुर में देखने को मिला है. जहां भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं. यहां तक की रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया है. पटरियां भी पानी में डूब गई है. ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला जा रहा है. कई ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया है.

सवाईमाधोपुर में जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल गांव में NH552 पर स्थित औगाड़ पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई है. इसके चलते सवाई माधोपुर और श्योपुर (मध्यप्रदेश) का संपर्क टूट गया है.
#WATCH सवाई माधोपुर, राजस्थान: भारी बारिश के कारण सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। pic.twitter.com/MvJKv6k0Y5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
जयपुर में भी भारी बारिश से बिगड़े हालात
जयपुर में भी सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोडाला, 22 गोदाम, रामबाग, रिद्धि सिद्धी चौराहा, अजमेर रोड समेत कई
जगह सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार , कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़ बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक जगह भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश खंडार (सवाई माधोपुर) में (230.0 मिलीमीटर) दर्ज की गई। इसके अलावा मलारना डूंगर में 22 सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में 17 सेंटीमीटर, बारां के शाहाबाद में 16 सेंटीमीटर, कोटा के पीपल्दा में 11 सेंटीमीटर, दौसा में 10 सेंटीमीटर, झालावाड़ के मनोहर थाना में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई।