Thursday, July 31, 2025
HomePush NotificationRajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में...

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बिगड़े हालात, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, पुलिया बहने से मध्य प्रदेश से कटा संपर्क

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में मंगलवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों और घरों में पानी भर गया है। सबसे अधिक प्रभाव सवाईमाधोपुर में दिखा, जहां रेलवे स्टेशन तक जलमग्न हो गया और ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मंगलवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौरा सुबह तक जारी रहा जिसके चलते कई इलाके जलगग्न हो गए. सड़कों पर पानी भर गया. कई जगह घरों में पानी घुस गया. भारी बारिश को देखते राज्य सरकार ने कोटा, उदयपुर, अजमेर और अलवर समेत 12 से ज्यादा जिलों में आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

Image Source: PTI

सवाईमाधोपुर में बने बाढ़ जैसे हालात

इसका सबसे ज्यादा असर सवाईमाधोपुर में देखने को मिला है. जहां भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं. यहां तक की रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया है. पटरियां भी पानी में डूब गई है. ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला जा रहा है. कई ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया है.

सवाईमाधोपुर में जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल गांव में NH552 पर स्थित औगाड़ पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई है. इसके चलते सवाई माधोपुर और श्योपुर (मध्यप्रदेश) का संपर्क टूट गया है.

जयपुर में भी भारी बारिश से बिगड़े हालात

जयपुर में भी सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोडाला, 22 गोदाम, रामबाग, रिद्धि सिद्धी चौराहा, अजमेर रोड समेत कई
जगह सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार , कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़ बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक जगह भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश खंडार (सवाई माधोपुर) में (230.0 मिलीमीटर) दर्ज की गई। इसके अलावा मलारना डूंगर में 22 सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में 17 सेंटीमीटर, बारां के शाहाबाद में 16 सेंटीमीटर, कोटा के पीपल्दा में 11 सेंटीमीटर, दौसा में 10 सेंटीमीटर, झालावाड़ के मनोहर थाना में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम और बालटाल मार्ग बंद, जानें कब से फिर होगी शुरू

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular