राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ पूर्वी हिस्सों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. सोमवार को कोहरे और शीतलहर की वजह से सुबह गलन का एहसास हुआ. सर्दी के बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते भी नजर आए.
कहां-कहां छाया कोहरा ?
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की सुबह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में कोहरा दर्ज किया गया. घने कोहरे के कारण राजमार्गों पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे और शीतलहर के चलते सोमवार की सुबह गलन का एहसास हुआ.
कहां कितना रहा तापमान ?
मौसम विभाग ने बताया राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री, जोधपुर में 5.5 डिग्री, डबोक (उदयपुर) में 5.6 डिग्री, जयपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, और अन्य अनेक स्थानों पर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
कई स्थानों पर कोहरे और शीतलहर की चेतावनी
विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को शीत दिन के कारण अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.वहीं मौसम विभाग ने कई स्थानों पर कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है.