Sikar Attack On Police: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात बदमाश महिपाल को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में अजीतगढ़ SHO मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके अलावा बदमाशों ने तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही RAC के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद हालातों पर काबू पाया जा सका.
एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा
सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस टीम मामले में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को पकड़कर थाने ले आई. गढ़टकनेत इलाके की एक ढाणी में इस घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद सीकर एसपी भूवन भूषण भी मौके पहुंचे और पूरी रात मोर्चा संभाले रखा.
पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस तैनात है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी भूवन भूषण ने बताया कि बदमाश महिपाल पर पहले से ही मामला दर्ज है. सूचना मिलने पर बदमाश महिपाल को पकड़ने अजीतगढ़ थाना पुलिस गढ़टकनेत वाली ढाणी गई थी. जिसको घेरकर उस पर हमला कर दिया गया.
इस खबर को भी पढ़ें: Haryana Electricity Rates Hike: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, जानें आपके बिल पर कितना पड़ेगा असर ?