Thursday, April 3, 2025
HomePush NotificationRajasthan के सीकर में पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 11 पुलिसवाले...

Rajasthan के सीकर में पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 11 पुलिसवाले घायल, 3 गाड़ियों में तोड़फोड़

Sikar News: राजस्थान के सीकर में बदमाश महिपाल को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया, हमले में SHO समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने 3 पुलिस गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया। घटना के बाद गढ़टकनेत इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

Sikar Attack On Police: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात बदमाश महिपाल को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में अजीतगढ़ SHO मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके अलावा बदमाशों ने तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही RAC के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद हालातों पर काबू पाया जा सका.

एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा

सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस टीम मामले में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को पकड़कर थाने ले आई. गढ़टकनेत इलाके की एक ढाणी में इस घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद सीकर एसपी भूवन भूषण भी मौके पहुंचे और पूरी रात मोर्चा संभाले रखा.

पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस तैनात है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी भूवन भूषण ने बताया कि बदमाश महिपाल पर पहले से ही मामला दर्ज है. सूचना मिलने पर बदमाश महिपाल को पकड़ने अजीतगढ़ थाना पुलिस गढ़टकनेत वाली ढाणी गई थी. जिसको घेरकर उस पर हमला कर दिया गया.

इस खबर को भी पढ़ें: Haryana Electricity Rates Hike: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, जानें आपके बिल पर कितना पड़ेगा असर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments