जयपुर। राजस्थान के लिए मंगलवार का दिन मंगल लेकर आएगा। 3 दिसंबर को भाजपा को बहुमत मिलने के बाद से सबके समक्ष यही सवाल था कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। आज नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में होगी। इस बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान होगा। बैठक में शामिल होने के लिए पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दोनों सहयोगियों के साथ जयपुर पहुंच गए।
सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी की ओर से बुलावा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:30 बजे से भाजपा के सभी विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीपी जोशी ने कहा, आज विधायक दल की बैठक है। माननीय पर्यवेक्षक पहुंच गए हैं। उसके बाद बैठक होगी और शाम पांच बजे तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मैं इस (सीएम) रेस में नहीं हूं।
भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा से मीडिया कर्मियों द्वारा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर मीणा ने कहा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आपका विश्लेषण गलत निकला। सरप्राइज के लिए तैयार रहिए, राजस्थान में भी चौंकाने वाला नाम होगा।