Tuesday, November 11, 2025
HomePush NotificationRajasthan CS Transfer: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का केंद्र में...

Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का केंद्र में ट्रांसफर, नये CS की रेस में ये नाम सबसे आगे

Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का केंद्र सरकार में तबादला कर दिया गया है। उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है और वे 1 दिसंबर को नई दिल्ली में कार्यभार संभालेंगे।

Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का केंद्र में तबादला कर दिया गया है. उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. पंत के 1 दिसंबर को नई दिल्ली में कार्यभार संभाल सकते हैं.

अमित यादव के स्थान पर नियुक्ति को मंजूरी

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (भारत सरकार) द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव पद पर अमित यादव के स्थान पर पंत की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यादव 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

फेरबदल के दिए थे संकेत

राजस्थान कैडर के 1991 बैच के IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी पंत को 31 दिसंबर 2023 को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. वो फरवरी 2027 को रिटायर होने वाले हैं. बता दें कि सुधांश पंत ने सोमवार को ही फेरबदल को लेकर संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि जल्द ही एक बड़ा धमाका होने वाला है, आप सब भौचक्के रह जाएंगे. इसके बाद देर रात केंद्रीय कार्मिक विभाग ने ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए.

मुख्य सचिव की रेस में ये नाम

मुख्य सचिव का पद खाली होने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि नया मुख्य सचिव कौन होगा. सीनियरिटी के हिसाब से बात की जाए तो अखिल अरोड़ा, आनंद कुमार और अभय कुमार का नाम रेस में सबसे आगे है.

ये भी पढ़ें: US Shutdown: अमेरिका में खत्म होगा इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन, सीनेट ने पास किया अहम बिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular