राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज यानि 13 नवंबर के दिन वोटिंग हो रही है. राज्य की झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. उपचुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
Rajasthan By Election Live Update: चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. देवली उनियारा में 60.61 फीसदी, चौरासी में 68.55 फीसदी, रामगढ़ में 71.45 फीसदी, खींवसर में 71.04 फीसदी, दौसा में 55.63 फीसदी, सलूंबर में 64.19 फीसदी, झुंझुनूं में 61.80 फीसदी मतदान
Rajasthan By Election Live Update: चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 52.28 फीसदी मतदान हुआ है. देवली उनियारा में 49.82 फीसदी, चौरासी में 55.28 फीसदी, रामगढ़ में 60.74 फीसदी, खींवसर में 58.03 फीसदी, दौसा में 44.38 फीसदी, सलूंबर में 48.30 फीसदी, झुंझुनूं में 49.47 फीसदी मतदान.
Rajasthan By Election Live Update: नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने को लेकर अधिकारियों में गहरा रोष है. थप्पड़ कांड पर RAS एसोसिएशन ने चेतावनी दी है,अगर शाम तक नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं हुई ,तो कल से RAS अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे.
Rajasthan By Election Live Update: चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश 7 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.35 फीसदी मतदान हुआ. रामगढ़ में 45.4 फीसदी मतदान, देवली उनियारा में 37.78 फीसदी मतदान, चौरासी में 40.95 फीसदी मतदान, खींवसर में 42.74 फीसदी मतदान, दौसा में 32.17 फीसदी मतदान, सलूंबर में 40.03 फीसदी मतदान, झुंझुनूं में 35.71 फीसदी मतदान हुआ है.
Rajasthan By Election Live Update: चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 24.83 फीसदी मतदान हुआ है. जहां खींवसर में 26.67 फीसदी, झुंझुनूं में 23.12 फीसदी,देवली-उनियारा में 22.69 फीसदी, रामगढ़ में 28.97 फीसदी, दौसा में 20.43 फीसदी, चौरासी में 26.42 फीसदी, सलूंबर में 25.26 फीसदी मतदान हुआ है.
Rajasthan By Election Live Update: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार रामगढ़ में सबसे ज्यादा 14.64 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सलूंबर में 10.66 फीसदी, खींवसर में 10.62 फीसदी, चौरासी में 10.54 फीसदी, झुंझुनूं में 9.88 फीसदी, दौसा में 8.72 फीसदी, देवली उनियारा में 8.52 फीसदी मतदान हुआ है. कुल मतदान की बात करें तो अब तक 10.51 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ है.