Wednesday, January 28, 2026
HomePush NotificationRajasthan Budget Session 2026: आज से शुरू होगा व‍िधानसभा बजट सत्र, विपक्ष...

Rajasthan Budget Session 2026: आज से शुरू होगा व‍िधानसभा बजट सत्र, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की पूरी तैयारी, ये महत्वपूर्ण बिल होंगे पेश

Rajasthan Budget Session 2026: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, सत्र दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 28 जनवरी से फरवरी अंत तक संभावित है। राज्य का बजट 11 फरवरी को पेश किया जाएगा। विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

Rajasthan Budget Session 2026: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। पहले दिन अभिभाषण के बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इसी दिन कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी, जिसमें पूरे सत्र के दौरान होने वाले कामकाज का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा।

इस बार विधानसभा सत्र 2 चरणों में चलाने की योजना है। पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होकर लगभग 28 फरवरी तक चल सकता है, जिसमें करीब 20 बैठकें होने की संभावना है। राज्यपाल के अभिभाषण पर 3 से 4 दिन तक चर्चा होने की संभावना है। इसके बाद सरकार अपना जवाब देगी। सरकार के जवाब के बाद लगभग एक सप्ताह का अवकाश प्रस्तावित किया जा सकता है। इसके बाद बजट और विधायी कार्यों पर चर्चा शुरू होगी। राज्य का बजट 11 फरवरी को सदन में पेश किया जाएगा।

सत्र के दौरान ये महत्वपूर्ण बिल होंगे पेश

बजट सत्र के दौरान डिस्टर्ब एरिया एक्ट, पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों से जुड़े अहम विधेयक लाने की तैयारी है। सरकार 2 बच्चों की बाध्यता हटाने के लिए पंचायतीराज कानून और नगरपालिका कानून में संशोधन के 2 अलग-अलग बिल सदन में पेश कर सकती है। इन विधेयकों का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अन्य विधेयक भी सत्र के दौरान पेश किए जा सकते हैं।

सदन में टकराव की आशंका

बजट सत्र को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विपक्ष जहां सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है, वहीं सत्ता पक्ष सदन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए फ्लोर मैनेजमेंट में जुटा हुआ है। विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही विपक्षी नेताओं के बयानों और हालिया मुद्दों ने सियासी माहौल गरमा दिया है। विधायकों के सवालों को लेकर जारी निर्देशों पर पहले ही विपक्ष नाराज था, वहीं डिस्टर्ब्ड एरिया बिल 2026 और SIR में वोट चोरी के आरोपों ने विवाद को और बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें: Jaipur Ambulance Accident News: हार्ट पेशेंट को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, मरीज समेत 2 लोगों की मौत, 4 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular