Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस नेताओं के बीच गतिरोध मंगलवार को भी जारी है और कांग्रेस के 6 निलंबित विधायकों को सदन में प्रवेश नहीं करने दिया गया. निलंबित विधायकों का समर्थन कर रहे कांग्रेस के अन्य विधायक भी विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाए. कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की. इस बीच, कांग्रेस के बहिष्कार के बीच सदन के अंदर प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही.
VIDEO | Rajasthan Assembly Session: Congress MLAs protest outside Assembly as deadlock continues.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
The Rajasthan Assembly was adjourned four times on Monday amid a continuing stalemate over minister Avinash Gehlot's remark against former prime minister Indira Gandhi and the… pic.twitter.com/e2siwJEa3O
उनकी मंशा लोकतांत्रिक नहीं है : टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा में 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “भाजपा नहीं चाहती कि विधानसभा चले और विपक्ष उसमें रहे. उनकी मंशा लोकतांत्रिक नहीं है. हम आज भी गांधीवादी तरीके से चलेंगे, विरोध करेंगे और फिर भविष्य के लिए रणनीति बनाएंगे. हम पश्चिमी गेट पर रहेंगे और फिर फैसला करेंगे.”
#WATCH जयपुर: राजस्थान विधानसभा में 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा, " भाजपा नहीं चाहती कि विधानसभा चले और विपक्ष उसमें रहे… उनकी मंशा लोकतांत्रिक नहीं है… हम आज भी गांधीवादी तरीके से… pic.twitter.com/8E3HO3kiMe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
हमारी मांग आज भी वही है कि मंत्री माफी मांगे: डोटासरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा ‘ जिस बात को लेकर गतिरोध हुआ था, मंत्री की वह टिप्पणी आज भी कार्यवाही में मौजूद है और मंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा ”हमारी मांग आज भी वही है कि मंत्री माफी मांगे. उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कहे गए शब्दों को कार्यवाही से हटाया जाए और फिर हमारा निलंबन रद्द कर सदन चले.”
#WATCH राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किए जाने पर कहा,"… स्पीकर का ऑन रिकॉर्ड ये बयान है कि निलंबित विधायक गोल होल- जिसमें सदन की कार्यवाही चलती है उससे बाहर रहेंगे, लेकिन जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित विधायक… pic.twitter.com/g6KmVyUjD7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
डोटासरा ने कहा” सदन इनको (सरकार को) चलाना है. इनकी आंतरिक कलह है. मुख्यमंत्री की विधानसभा अध्यक्ष की, वसुंधरा की,किरोड़ी मीणा की. उसके चक्कर में पूरे राजस्थान के मुद्दों को नजरअंदाज करना चाहते है.”
यह नौबत नहीं आनी चाहिए थी : अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, “सरकार चाहती ही नहीं है कि बहस हो. मैंने ऐसा पहली बार देखा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को उकसा रहा है. यह नौबत नहीं आनी चाहिए थी। देश में लोग राजस्थान के बारे में क्या सोचते होंगे?..”
#WATCH जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, "… सरकार चाहती ही नहीं है कि बहस हो… मैंने ऐसा पहली बार देखा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को उकसा रहा है… यह नौबत नहीं आनी चाहिए थी। देश में… pic.twitter.com/qftr45LzXa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
सचिन पायलट ने कही ये बात
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, ” सरकार के मंत्री ने इंदिरा गांधी जी को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की. उन्होंने जिस प्रकार यह बोला, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अजीब बात यह है कि हमारी ओर से नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो हुआ वह खेदजनक था लेकिन सरकार की ओर से अभी तक मंत्री ने खेद प्रकट नहीं किया है.
#WATCH जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, "… सरकार के मंत्री ने इंदिरा गांधी जी को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की… उन्होंने जिस प्रकार यह बोला, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है… अजीब बात यह है कि हमारी ओर से नेता… pic.twitter.com/ttwHjundc4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
विपक्ष के नेता दिशाहीन हो गए हैं : बेढम
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पत्रकारों से कहा ‘सदन में गतिरोध को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विपक्ष के नेता दिशाहीन हो गए हैं और अनावश्यक मुद्दों पर गतिरोध पैदा कर रहे हैं, उन्हें सदन चलाने में मदद करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी अंदरूनी लड़ाई को सदन में लाना चाहते हैं.
कई दौर की वार्ता भी रही विफल
विधानसभा में गतिरोध समाप्त करने के लिए अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं और विपक्षी कांग्रेस नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका, क्योंकि निलंबित कांग्रेस विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान से अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री संतुष्ट नहीं थे. बाद में विपक्षी कांग्रेस ने दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. सदन की कार्यवाही सोमवार को व्यवधान के बीच 4 बार स्थगित की गई थी.
क्या है पूरा मामला ?
उल्लेखनीय है कि मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था, ”2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.”
इस टिप्पणी के कारण सदन में भारी हंगामा हुआ था, और सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. हंगामे के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हाकम अली और संजय कुमार सहित 6 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया था. सदन की बैठक स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से माफी मांगने और निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए विधानसभा में धरना शुरू कर दिया था।