राजस्थान सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया बजट. उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था.
Rajasthan Budget Live: 100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती होगी.
100 पशु चिकित्सा अधिकारियों और एक हजार पशुधन सहायकों की भर्ती की घोषणा. 350 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार क्लाइमेट चेंज स्थापित करने की घोषणा. मिशन हरियालो राजस्थान के तहत अगले साल 10 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा
Rajasthan Budget Live: अग्निवीरों को फायर सर्विस में आरक्षण देने का प्रावधान किया जाएगा
अग्निवीरों को फायर सर्विस में आरक्षण देने का प्रावधान किया जाएगा. 35 हजार बालिकाओं के लिए स्कूटी. लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख किया. गर्भवती महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री न्यूट्री किट.
Rajasthan Budget Live: निशुल्क पशु दवा योजना में दवाओं की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 किए जाने की घोषणा.
पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए बीमित पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा. निशुल्क पशु दवा योजना में दवाओं की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 किए जाने की घोषणा.
Rajasthan Budget Live: पीएम किसान सम्मान निधि को 9 हजार रुपये करने की घोषणा
पीएम किसान सम्मान निधि को नौ हजार रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा, MSP पर गेहूं खरीद के लिए राशि 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई. अग्निवीरों को फायर सर्विस में आरक्षण देने का प्रावधान किया जाएगा. ईआरसीपी-पीकेसी के लिए 9300 करोड़ का ऐलान. सभी प्राथमिक चिकित्सालय और माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड सुविधाएं उपलब्ध होगी.
Rajasthan Budget Live: 3500 नए पुलिस पद सृजित किए जाएंगे
पुलिस के लिए दो साल में एक हजार वाहन, 3500 नए पुलिस पद सृजित किए जाएंगे, जोधपुर में डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर बनेगा, विधायकों को लैपटॉप दिए जाएंगे
Rajasthan Budget Live: सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 1250 रुपये मिलेगी
दिल्ली-जयपुर, जयपुर-आगरा, जोधपुर-कोटा पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाने की घोषणा, 50 हजार ब्लैक स्टॉप्ट्स चिन्हित किए जाएंगे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 1250 रुपये मिलेगी. आंगनबाड़ी पर सप्ताह में पांच दिन बच्चों को मिलेगा दूध, इससे सरकार पर 200 करोड़ रुपये का भार आएगा.
Rajasthan Budget Live: 2750 किमी के 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा
2750 किमी के 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा, 60 हजार करोड़ की आएगी लागत, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल वर्क कराए जाने की घोषणा.
Rajasthan Budget Live: युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे
युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए कोटा, सीकर, जोधपुर और जयपुर में युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे. द्रौणाचार्य पुरस्कार से पुरस्कृत खिलाड़ियों को मिलेगी जमीन, मुख्यमंत्री निशुल्क आयुष्मान योजना के साथ 3,500 करोड़ रुपये का महाकोष, 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर पर ही निशुल्क दवा योजना का लाभ मिलेगा.
Rajasthan Budget Live: रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. देश के 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना,इस योजना में दो करोड़ रुपये के ऋण पर 8 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. योजना में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान. अगले साल 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण.
Rajasthan Budget Live: रोजगार को लेकर ऐलान
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया कि 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती होगी. रोजगार मेलों का होगा आयोजन. निजी क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार भर्तियां मिलेंगी.
Rajasthan Budget Live: सामान्य की जगह एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा
सामान्य की जगह एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा. पुजारियों की मानदेय बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति महीना का ऐलान,वार म्यूजियम जैसलमेर में विकास कार्य करवाए जाएंगे.
Rajasthan Budget Live: रोजगार बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र पर फोकस
प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र पर फोकस किया जाएगा. पहले से स्थापित औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान.
Rajasthan Budget Live: पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना शुरू की जाएगी.
एससी-एसटी, टीएसपी फंड की राशि को 1500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1750 करोड़ रुपये किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना शुरू की जाएगी.
Rajasthan Budget Live: रोडवेज के लिए 500 नई बसें
जयपुर में बीआरटीएस को हटाने की घोषणा, रोडवेज के लिए 500 नई बसें, जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से सीतापुरा से अंबावाड़ी तक का काम शुरू किया जाएगा.
Rajasthan Budget Live: 150 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा
पीएम सूर्यघर को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना से जोड़ा जाएगा, इसमें सोलर प्लांट लगाने पर 150 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा, सामुदायिक सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की योजना, 5 हजार करोड़ रुपये आरओबी, स्टेट हाइवेज और सड़कों की मरम्मत के लिए
Rajasthan Budget Live: दीया कुमारी के बड़े ऐलान
1000 ट्यूबवैल और 1500 हैंडपंप लगाने का ऐलान, तकनीकी संविदा कर्मचारियों अधिकारियों का अलग से कैडर बनाते हुए 1500 पद सृजित करने की घोषणा. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने की घोषणा, आगामी वर्ष मेंं 50 हजार कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य।
Rajasthan Budget Live: वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट
हमारी सरकार ने कई कार्तिमान स्थापित किया, प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मिटाती हूँ हर वादा दिल से निभाती हूं : दीया कुमारी
Rajasthan Budget Live: वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट
वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पढ़ रही हैं. इस दौरान विपक्ष के विधायक लगातार हंगामा कर रहे हैं.
Rajasthan Budget Live: बहुत ही ऐतिहासिक होगा बजट : वित्त मंत्री दीया कुमारी
राजस्थान विधानसभा में आज पेश होने वाले बजट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “बहुत ही ऐतिहासिक बजट आने वाला है. प्रदेश की जनता के लिए बहुत सारी सौगात होने वाली हैं. हम जो भी घोषणाएं करेंगे, उन्हें धरातल पर भी उतारेंगे. सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”
#WATCH जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज पेश होने वाले बजट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "बहुत ही ऐतिहासिक बजट आने वाला है। प्रदेश की जनता के लिए बहुत सारी सौगात होने वाली हैं। हम जो भी घोषणाएं करेंगे, उन्हें धरातल पर भी उतारेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं…" pic.twitter.com/G2mRVmMYlG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
Rajasthan Budget Live: राजस्थान वित्त मंत्री दीया कुमारी पहुंचीं विधानसभा
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी जयपुर में राज्य विधानसभा पहुंचीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का दूसरा बजट आज सदन में पेश किया जाएगा।
#WATCH राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी जयपुर में राज्य विधानसभा पहुंचीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का दूसरा बजट आज सदन में पेश किया जाएगा। pic.twitter.com/eQlSZeGh6v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
Rajasthan Budget Live: हमारी सरकार लोक-लुभावन घोषणाओं में विश्वास नहीं करती : मंत्री जोगाराम पटेल
राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, “राजस्थान 2047 तक कैसे विकसित और समृद्ध बने, इसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार बजट पेश करेगी. हम लोक-लुभावन घोषणाओं में विश्वास नहीं करती. मैं नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहता हूं कि आप अपने 5 साल की घोषणाओं की गिनती कर लें और उनमें से कितनी धरातल पर उतरी. हमारी सरकार को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, हमारी घोषणाओं के ज़मीन आवंटन के 90% कार्य हो चुके हैं, वित्तीय स्वीकृतियां 90% से ज्यादा जारी हो चुकी हैं.”
#WATCH जयपुर (राजस्थान): राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "राजस्थान 2047 तक कैसे विकसित और समृद्ध बने, इसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार बजट पेश करेगी। हम लोक-लुभावन घोषणाओं में विश्वास नहीं करती… मैं नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहता हूं कि आप अपने 5 साल की घोषणाओं… pic.twitter.com/Jg49bm1iob
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
Rajasthan Budget Live: प्रदेश के हित में बजट आए: टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा, “आज प्रदेश का बजट आ रहा है, मैं उम्मीद करता हूं कि अच्छा बजट आए। प्रदेश के हित में बजट आए। पिछली बार टैक्स का बोझ लोगों पर लादा गया था, वो कम हो। जो घोषणाएं सरकार पहले कर चुकी है, उसके लिए भी इस बजट में प्रावधान किए जाएं। पिछले बजट की 50% घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाई।”
#WATCH राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा, "आज प्रदेश का बजट आ रहा है, मैं उम्मीद करता हूं कि अच्छा बजट आए। प्रदेश के हित में बजट आए। पिछली बार टैक्स का बोझ लोगों पर लादा गया था, वो कम हो। जो घोषणाएं सरकार पहले कर चुकी है, उसके लिए भी इस बजट में प्रावधान… pic.twitter.com/r3tiYfsLuG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
Rajasthan Budget Live: हर क्षेत्र और हर वर्ग को सम्मिलित करने वाला होगा बजट : प्रेमचंद बैरवा
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2025 पर कहा, “आज जो बजट आ रहा है, वो राजस्थान के उत्थान के लिए आएगा। हर क्षेत्र और हर वर्ग को सम्मिलित करने वाला बजट आएगा। प्रधानमंत्री को सोच के अनुरूप विकसित राजस्थान के हित में बजट आएगा।”
#WATCH जयपुर (राजस्थान): राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2025 पर कहा, "आज जो बजट आ रहा है, वो राजस्थान के उत्थान के लिए आएगा। हर क्षेत्र और हर वर्ग को सम्मिलित करने वाला बजट आएगा। प्रधानमंत्री को सोच के अनुरूप विकसित राजस्थान के हित में बजट… pic.twitter.com/F2bo90TJzg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025