Friday, February 21, 2025
Homeताजा खबरRajasthan Budget 2025: बजट में 1.25 लाख पदों पर भर्ती, 9 ग्रीनफील्ड...

Rajasthan Budget 2025: बजट में 1.25 लाख पदों पर भर्ती, 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे समेत कई बड़े ऐलान

राजस्थान बजट 2025 में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 1.25 लाख सरकारी भर्तियों, जलापूर्ति परियोजनाओं और 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया जिसमें रोजगार, जलापूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित प्रमुख पहलों की घोषणा की गई. दीया कुमारी ने आगामी वर्ष में सरकारी विभागों और राज्य उपक्रमों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की है.

‘कार्यकाल के प्रथम वर्ष में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए’

दीया कुमारी ने बजट भाषण में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्‍थापित करते हुए जनता द्वारा व्‍यक्‍त किए गए विश्वास को सही प्रमाणित किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य का सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) 2025-26 में बढ़कर 19,89,000 रुपये से अधिक होने का अनुमान है.”

9600 किलोमीटर से अधिक नवीन सड़कों का निर्माण: दीया कुमारी

वित्त मंत्री ने कहा, ”हम प्रदेश में विकास की गति को इसी प्रकार निरंतर रख वर्ष 2030 तक 350 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने अल्प अवधि में ही पूंजीगत व्यय में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए 9600 किलोमीटर से अधिक नवीन सड़कों का निर्माण और 13 000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का उन्नयन किया है.”

9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि करीब 2 लाख और मकानों तक पेयजल ‘कनेक्शन’ उपलब्ध कराये जाएंगे और इस पहल पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. राज्य सरकार 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणापत्र में किए गए 58 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं तथा पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी हैं.

रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान

रोजगार को लेकर ऐलान करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में आगामी वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की मैं घोषणा करती हूं. उन्होंने साथ ही राजस्थान रोजगार गारंटी 2025 लाने की भी घोषणा की. दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के आय-व्यय अनुमान प्रस्तुत करने के साथ की.

20 फरवरी को जवाब देगी सरकार

इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार 20 फरवरी को शून्यकाल के बाद विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देगी. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए ‘फोन टैपिंग’ के आरोपों पर कांग्रेस राज्य सरकार से जवाब मांग रही है.

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से सात फरवरी को जवाब दिया गया. इसके बाद 8 से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments