Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरRajasthan Budget 2024: 4 लाख नौकरी,पुलिस में 5500 पदों पर भर्ती,9 ग्रीनफील्ड...

Rajasthan Budget 2024: 4 लाख नौकरी,पुलिस में 5500 पदों पर भर्ती,9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाने का ऐलान,जानें बजट की बड़ी बातें

जयपुर, राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए अगले 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की.

9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे

उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे.मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे.

खाटूश्याम मंदिर में 100 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे

बजट की प्रमुख विशेषताओं में 2 लाख मकानों में बिजली कनेक्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ रुपये का गलियारा बनाना और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन शामिल है.

सरकार 10 संकल्पों पर करेगी काम

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 संकल्पों पर काम करने का फैसला किया है.उन्होंने कहा कि राज्य को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने, पानी, बिजली तथा सड़क सुविधाओं बेहतर करने, नियोजित शहरी विकास और किसानों को सशक्त बनाने को लेकर उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

पुलिस में 5500 नए पदों पर भर्ती होगी

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पुलिस में 5500 नए पदों पर भर्ती होगी,बड़े शहरों में 1500 ट्रैफिक वॉलेंटियर्स बनाए जाएंगे.

5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य

राजस्थान में युवा नीति 2024 लाई जाएगी. प्रदेश सरकार ने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य तय किया है. हर वर्ष 1 लाख भर्तियां किया जाना प्रस्तावित है. अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें से 20 हजार को नौकरी दे दी गई है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments