RBSE 12th Result Out: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किया है. बोर्ड ने सभी स्ट्रीम के लिए रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं.
कैसा रहा परिणाम ?
इस साल आर्ट्स का पास प्रतिशत 97.78 प्रतिशत रहा है. वहीं साइंस का रिजल्ट 98.43 प्रतिशत जबकि कॉर्मस का रिजल्ट 99.07 प्रतिशत रहा है. स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
🔴 Live Updates
22 May 2025, 05:53 pm
RBSE 12th Result Out Live: किस स्ट्रीम में कितने फीसदी छात्र और छात्राएं पास
साइंस स्ट्रीम में कुल 98.43 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 98.07 रहा, जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.02 % रहा, कॉमर्स में कुल 99.07 प्रतिशत स्टूडेंट पास, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 99.27 प्रतिशत रहा, वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 98.97 % रहा, ऑर्ट्स में कुल 97.78 फीसदी स्टूडेंट पास, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 97.09% और लड़कियों का पास प्रतिशत 98.42 फीसदी रहा.
22 May 2025, 05:42 pm
RBSE 12th Result Out Live: तीनों स्ट्रीम में लड़कियां रही टॉपर
तीनों सब्जेक्ट में गर्ल्स टॉपर रही हैं. आर्ट्स में 4 छात्राओं अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला के 99.60% नंबर आए हैं. कॉमर्स में कंगना के 99.20% और साइंस में प्रीति के 99.80% नंबर आए हैं.