Kanwarlal Meena Legislation Cancelled: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकरी रद्द कर दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज उनकी सदस्यता समाप्त कर दी है. देवनानी ने महाधिवक्ता की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को यह फैसला किया.
कंवरलाल को 20 साल पुराने केस में कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है. 2 दिन पहले ही मीणा ने सरेंडर किया था. उसके बाद उनको जेल भेज दिया गया था. मीणा ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को इस याचिका को खारिज करते हुए कंवरलाल मीणा को सरेंडर करने के आदेश दिए थे. मीणा की सदस्यता रद्द होने के साथ ही विधानसभा में सदस्यों की संख्या 200 से घटकर 199 रह गई है.
20 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई थी 3 साल की सजा
अकलेरा की स्थानीय अदालत ने 14 दिसंबर 2020 को मीणा को 20 साल पुराने मामले में सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी अधिकारियों को धमकाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाते हुए 3 साल कैद की सजा सुनाई थी. राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इस सजा को बरकरार रखा था.
विधानसभा प्रवक्ता ने कही ये बात
विधानसभा के प्रवक्ता ने बताया कि देवनानी ने दोषसिद्धि की तिथि से अंता से विधायक कंवरलाल को राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से निरर्हित कर दिया है. प्रवक्ता के अनुसार देवनानी ने बताया कि कंवरलाल दोषसिद्धि की तिथि से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191(1)(ई) सहपठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (3) के अन्तर्गत निरर्हित हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इससे राजस्थान विधानसभा में एक स्थान अंता (193) जिला बारां रिक्त हो गया है. प्रवक्ता के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि आज शुक्रवार को सुबह महाधिवक्ता की विधिक राय प्राप्त होते ही कंवरलाल की सदस्यता निरस्त कर दी गई है.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने क्या कहा ?
देवनानी ने कहा कि वह किसी भी प्रकार के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने कहा कि वह किसी भी मामले में उससे संबंधित प्रत्येक पहलू का गहन अध्ययन करके ही विधि सम्मत और न्याय सम्मत निर्णय लेते हैं. इससे पहले भी विधानसभा से संबंधित अनेक विषयों पर विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्षों ने बहुत अधिक समय लिया है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
देवनानी ने कहा, ‘विधायक कंवरलाल के संबंध में न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के दिन ही राज्य के महाधिवक्ता को विधिक राय दिये जाने के लिये निर्दिष्ट कर दिया था. ऐसे मामलों में दोषसिद्धि की दिनांक से ही विधानसभा सदस्य की सदस्यता निरस्त हो जाती है. विधानसभा क्षेत्र के रिक्ति होने की सूचना राजस्थान विधानसभा द्वारा जारी की जाती है.’
कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने पर गोविंद डोटासरा की प्रतिक्रिया
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने देवनानी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए ‘एक्स’ पर ‘‘सत्यमेव जयते’’ लिखा. उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के द्वारा हाईकोर्ट में ‘कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट’ की अर्जी पेश करने के बाद आखिरकार भाजपा के सजायाफ्ता विधायक कंवर लाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी.’
सत्यमेव जयते
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 23, 2025
कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव एवं नेता प्रतिपक्ष @TikaRamJullyINC जी के द्वारा हाई कोर्ट में 'कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट' की अर्जी पेश करने के बाद आखिरकार भाजपा के सजायाफ्ता विधायक कंवर लाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी।
लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान सर्वोपरि है। कांग्रेस…
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान सर्वोपरि है. कांग्रेस पार्टी यह बात बार-बार RSS-BJP के नेताओं को बताती रहेगी और उन्हें मजबूर करेगी वो संविधान के मुताबिक काम करें.’
लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा की जीत : टीकाराम जूली
सत्यमेव जयते
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) May 23, 2025
लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा की जीत
कांग्रेस पार्टी के सतत संघर्ष और कोर्ट में 'अवमानना' याचिका दायर किए जाने के बाद अंततः आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए विधायक श्री कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता रद्द करनी पड़ी।
भारत के कानून के अनुसार जब किसी जनप्रतिनिधि को दो…
नेता प्रतिपक्ष जूली ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘सत्यमेव जयते. लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा की जीत.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के सतत संघर्ष और अदालत में ‘अवमानना’ याचिका दायर किए जाने के बाद अंततः आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता रद्द करनी पड़ी.’ राजस्थान की 200 सीट वाली विधानसभा में अब भाजपा के 118, कांग्रेस के 66 विधायक हैं.
सत्यमेव जयते
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) May 23, 2025
जय लोकतंत्र, जय संविधान pic.twitter.com/jAkLBruJ70
इसे भी पढ़ें: ‘Operation Sindoor से साबित हुआ कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है’, BSF के कार्यक्रम में बोले अमित शाह