जोधपुर। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनावों का संग्राम होने वाला है इसको लेकर सभी दल चुनावी बिसात बिछाने की तैयारी कर रहा है. इक संदर्भ में आज पीएम मोदी गहलोत के गढ़ जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और सीएम गहलोत पर जमकर हल्ला बोला. इस बीच पीएम मोदी के इस दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को भाजपा प्रदेश की अधिकारिक ट्वीट मंच पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया गया है वह इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक सवाल खड़ा कर रहा है. इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया गया है उस मे लिखा गया है कि “जोधपुर नरेश” गज सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया ? इस शब्द का अर्थ है कि जोधपुर के राजा गज सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया गया. हालाकि बाद में इस गलती को स्वीकार करते हुए इस कैप्शन बदलाव किया. भाजपा पार्टी द्वारा बाद में जोधपुर नरेश के स्थान पर पूर्व जोधपुर नरेश लिखा गया.
कौन है गज सिंह, जिनको लेकर भाजपा ने की गलती
गज सिंह 4 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठे थे. साल 2022 में गज सिंह ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया था. गज सिह के पिता महाराजा हनवंत सिंह का निधन होने के बाद राजघराने की परंपरा के अनुसार गज सिहं का राजतिलक किया. इस समारोह में भारत के कई पूर्व राज्य घरानों के सदस्य नजराना पेश करने पहुंचे थे. गज सिंह पूर्व में जोधपुर से सांसद भी रहे है. आज पीएम मोदी के दौरे के दौरान गज सिंह ने पीएम मोदी का हेलीपेड पर स्वागत किया था.