Thursday, November 27, 2025
HomePush NotificationRajasthan में BJP की नई कार्यकारिणी का ऐलान, 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,...

Rajasthan में BJP की नई कार्यकारिणी का ऐलान, 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री समेत 34 नामों की घोषणा, देखें पूरी सूची

Rajasthan BJP: राजस्थान भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। नई टीम में कुल 34 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनमें 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री, 7 प्रवक्ता और अन्य पद शामिल हैं।

Rajasthan BJP: बीजेपी की राजस्थान इकाई ने लंबे इंतजार के बाद अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है. नई टीम में 34 नामों को शामिल किया गया है. जिसके तहत 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री, 7 प्रवक्ता और दूसरे पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से संगठन में यह पहला बड़ा बदलाव है. नियुक्तियों की यह सूची भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मंजूरी के बाद जारी की गई.

इसके अनुसार सुरेंद्र पाल सिंह टी टी, नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, बिहारी लाल बिश्नोई, छगन माहुर, हकरू माइड़ा, ज्योति मिर्धा, अलका मूंदड़ा और सरिता गेना को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस की पूर्व सांसद मिर्धा 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं.

4 महामंत्री, 7 मंत्री के नाम शामिल

संगठन के नए प्रदेश महामंत्री में श्रवण सिंह बगड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी और मिथलेश गौतम शामिल हैं. मंत्री पद के लिए नारायण मीणा, अजित मांडन, अपूर्वा सिंह, आईदान सिंह भाटी, एकता अग्रवाल, नारायण पुरोहित और सीताराम पोसवाल को नियुक्त किया है.

कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता के पद भी नियुक्ति

पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष, डॉ. श्याम अग्रवाल को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि विजेन्द्र पूनिया को प्रकोष्ठ प्रभारी, कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलाल शर्मा, दशरथ सिंह, मदन प्रजापत, राखी राठौड़ व स्टेफी चौहान को प्रवक्ता बनाया गया है. मुकेश पारीक को कार्यालय सचिव, हीरेन्द्र कौशिक को सोशल मीडिया प्रभारी, अविनाश जोशी को IT प्रभारी, प्रमोद कुमार वशिष्ठ को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: BJP ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगाया आरोप, भारत और पीएम मोदी के खिलाफ बना रहे नरेटिव, बीजेपी ने कहा- विदेशों से चलाए जा रहे कांग्रेस नेताओं के X अकाउंट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular