Rajasthan Budget Session: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत की अनुचित टिप्पणी पर शुक्रवार को विधानसभा(Rajasthan Assembly) में हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी.
अविनाश गहलोत की इस टिप्पणी पर सदन में हंगामा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ”2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.”
आपकी दादी क्या है?
— Journalist Ashutosh (@Zee1Ashutosh) February 21, 2025
What is this?
मंत्री है कि बवाल है?
राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गाँधी को बोला दादी तो हुआ बड़ा बवाल।@TikaRamJullyINC @INCIndia @AvinashGehlot_ @GovindDotasra pic.twitter.com/gYDKRVnxeM
टीकाराम जूली ने की माफी की मांग
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताई और मंत्री से माफी मांगने एवं शब्द को कार्यवाही से हटाने की मांग की. इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वे आसन के सामने आ गए. इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, ”दादी सम्मानित शब्द है.”
हंगामे के चलते 2 बार स्थगित हुई कार्यवाही
कांग्रेस के विधायक आसन की ओर बढ़ने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष से सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी जारी रही जिसके बाद कार्यवाही को फिर से 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.