Rajasthan Assembly : जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने और झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे में सात छात्रों की मौत के मुद्दे पर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने स्मार्ट मीटर से संबंधित सवाल पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जवाब पर असंतोष जताते हुए बहिर्गमन किया।
कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा द्वारा इस मुद्दे पर सवाल उठाए जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। अपने जवाब में मंत्री ने कहा कि बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला पिछली कांग्रेस सरकार ने लिया था। उन्होंने कहा कि गोवा में ‘ब्लैकलिस्ट’ की गई एक कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दिया गया था। जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की और विरोध जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया। शून्यकाल के दौरान विपक्ष ने झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत की घटना पर हंगामा किया और इस मामले में शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सात छात्रों की मौत एक हत्या है, जिसके लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए। विपक्षी सदस्य आसन के करीब आ गए और नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही सुचारू करने का प्रयास किया, लेकिन विपक्ष ने आसन करीब जोरदार विरोध जारी रखा। विपक्ष के विरोध व नारेबाजी के बीच अध्यक्ष ने कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस सदस्यों ने झालावाड़ की घटना को लेकर विधानसभा के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी।