जयपुर। बीते 2 दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश होने के बाद सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सुबह तक बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. आज सुबह राज्य में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा छाया रहा. तापमान में और गिरावट के चलते पूर्वी राजस्थान में कई जगह शीत और अति शीत दिन रहा.
नागौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज
इसके अनुसार, राज्य में नागौर में सबसे कम, 3.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. फतेहपुर में 5.4 डिग्री, गंगानगर में अलवर में 5.8 डिग्री, सिरोही में 6.1 डिग्री और अजमेर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?
IMD ने बताया कि राज्य के अधिकतर भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा छाने की संभावना है. कोहरे के प्रभाव से आगामी 2 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे जाने की संभावना है. वहीं राज्य में 22 जनवरी के आसपास एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.
इस खबर को भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: भक्ति के रंग में रंगा Google,महाकुंभ सर्च करते ही होने लगती है गुलाबी फूलों की बारिश