राजस्थान में कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब राजसमंद से प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है.सुदर्शन रावत का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.उन्होंने लिखा कि मैंने पार्टी नेताओं को बता दिया था कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहता,लेकिन मुझे फिर भी टिकट दिया गया.
विदेश दौरे के चलते चुनाव लड़ने से इनकार
सुदर्शन सिंह रावत ने पत्र में इस बात को भी जाहिर किया कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शीर्ष नेतृत्व को अंधेरे में रखकर उनके व्यापार को लेकर विदेश दौरे के बारे में जानकारी नहीं दी जबकि पिछले 2 माह से वे विदेश दौरे पर थे.जब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया हैं तो उन्हें भी बडा आश्चर्य हुआ.उन्होंने कहा कि पार्टी किसी युवा नेता को मौका दे जो इच्छा शक्ति से चुनाव लड़े ओर पार्टी को जिताने का प्रयास करें.
सुदर्शन सिंह रावत के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने कम समय में दूसरा प्रत्याशी किसे घोषित करे.जबकि 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.राजसमंद सीट सामान्य सीट है अब इस पर पार्टी किसे उम्मीदवार घोषित करती है यह देखने वाली बात होगी.