Friday, July 18, 2025
HomeCrime NewsRaja Raghuvanshi Murder Case : सोनम रघुवंशी के एक और मददगार सिलोम...

Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम रघुवंशी के एक और मददगार सिलोम जेम्स को मिली जमानत, घर में मिले थे कई अहम सबूत

मेघालय की अदालत ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को जमानत दे दी। जेम्स के वकील देवेश शर्मा ने यह जानकारी दी। जमानत पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। वकील देवेश शर्मा ने कहा कि सोहरा उप-मंडल के प्रभारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने इंदौर के प्रोपर्टी डीलर जेम्स को जमानत दी।

Raja Raghuvanshi Murder Case : मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की एक अदालत ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को शुक्रवार को जमानत दे दी। जेम्स के वकील देवेश शर्मा ने यह जानकारी दी। जमानत पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई।

वकील देवेश शर्मा ने कहा कि सोहरा उप-मंडल के प्रभारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने इंदौर के प्रोपर्टी डीलर जेम्स को जमानत दी। मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सिलोम जेम्स के आवास पर छापेमारी के दौरान राजा रघुवंशी की गायब हुई सोने की चेन समेत महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए थे।

तोमर और अहिरवा को पहले मिल चुकी है जमानत

मेघालय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जेम्स और दो अन्य सह-आरोपियों, लोकेन्द्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवा पर न्यायिक कार्यों में बाधा डालने और इंदौर के एक फ्लैट में साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के आरोप हैं, जहां राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा ठहरे थे। तोमर और अहिरवा को अदालत ने 13 जुलाई को जमानत दे दी थी।

पत्नी सोनम के साथ ‘हनीमून’ मनाने मेघालय गए इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी 23 मई को लापता हो गए थे। दो जून को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में उनका क्षत-विक्षत शव मिला था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। सोनम और राज कुशवाहा पर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और तीन हत्यारों – आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को सुपारी देने का आरोप है। सोनम, राज कुशवाहा और गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular