Saturday, July 26, 2025
HomeMP- CGRaja Raghuvanshi Murder case: मेघालय की अदालत ने 3 आरोपियों की न्यायिक...

Raja Raghuvanshi Murder case: मेघालय की अदालत ने 3 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी

Raja Raghuvanshi Murder case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय की अदालत ने 3 आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है। इनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। तीनों आरोपी शिलांग जेल में बंद हैं।

Raja Raghuvanshi Murder case: मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की एक अदालत ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 3 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को गुरुवार को शिलांग जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश किया गया. तीनों शिलांग की जिला जेल में बंद हैं.

तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया किअदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. चौहान, राजपूत और कुर्मी मध्यप्रदेश के निवासी हैं.
हत्या की साजिश रचने की आरोपी रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह भी न्यायिक हिरासत में हैं.

सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में 3 अन्य की गिरफ्तारी

इंदौर के तीन अन्य लोगों. एक प्रॉपर्टी डीलर, एक फ्लैट मालिक और एक सुरक्षा गार्ड को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन पर जांच में बाधा डालने और इंदौर के उस फ्लैट में सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं जहां सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ठहरे थे.

बता दें कि राजा रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय आए थे. वह 23 मई को शिलांग से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा में लापता हो गए थे. दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास खाई में मिला.

इसे भी पढ़ें: IBPS PO Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में नौकरी पाने का मौका, PO के 5,208 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें जरूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular