Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationRaja Raghuvanshi Murder Case: आज रिक्रिएट होगा क्राइम सीन, सोनम सहित सभी...

Raja Raghuvanshi Murder Case: आज रिक्रिएट होगा क्राइम सीन, सोनम सहित सभी आरोपियों को ले जायेगी पुलिस

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपी उसकी पत्नी सोनम समेत सभी आरोपियों को मेघालय पुलिस मंगलवार को सोहरा लेकर जाएगी और अपराध की कड़ियों में तारतम्य बनाने के लिए घटना का क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी।

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मेघालय पुलिस के लिए जी का जंजाल बना हुआ है, भले पुलिस ने सोनम सहित सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन अभी भी कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब खोजा जा रहा है। ऐसे में आज राजा रघुवंशी हत्याकांड में क्राइम सीन रिक्रिएट होगा। इस बीच मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इदाशीशा नोंगरांग ने कहा कि सोहरा में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कई पहलुओं से की जा रही है।

आज रिक्रिएट होगा क्राइम सीन

मेघालय में हनीमून मनाने आए राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने 9 जून को राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, हम अपराध के दृश्य को फिर से बनाने के लिए सभी आरोपियों को सोहरा ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें दोपहर 12 बजे के आसपास सोहरा में एक एकांत पार्किंग स्थल और एक घाटी के ऊपर ले जाया जाएगा।

राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था। सोनम की तलाश जारी रही, जो 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और फिर आत्मसमर्पण किया। इससे पहले पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

सोनम क्यों हुई अपने पति से इतनी नफरत

डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि एसआईटी मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। नोंग्रांग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले। उन्होंने कहा, हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने असम पुलिस और कुछ अन्य राज्यों से भी सहायता मांगी है, जहां आरोपी व्यक्ति अपराध से पहले और बाद में रहे हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular