Raj Thackeray Meets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई एवं शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. यह मुलाकात उद्धव के जन्मदिन के मौके पर की गई है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. क्योंकि राज ठाकरे करीब 6 साल बाद यहां पहुंचे हैं. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
मुंबई: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने आज मातोश्री में शिवसेना UBT नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
(सोर्स: शिवसेना UBT) pic.twitter.com/ISOlf6GWgx
उद्धव ठाकरे किया राज का स्वागत
राज ठाकरे दादर स्थित अपने आवास शिवतीर्थ से उद्धव के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पहुंचे. उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मुंबई स्थित मातोश्री बंगले के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया. राज ने उद्धव को लाल गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया.
माझे मोठे बंधू, शिवसेना पक्षप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरे यांच्या वाढदिवसानिमित्त त्यांना मातोश्री या
— Raj Thackeray (@RajThackeray) July 27, 2025
कै. माननीय श्री.बाळासाहेब ठाकरे यांच्या निवासस्थानी जाऊन शुभेच्छा दिल्या… pic.twitter.com/sFp2Hduubx
आखिरी बार 2019 में आए थे मातोश्री
गौरतलब है कि आखिरी बार राज ठाकरे 5 जनवरी 2019 को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए मातोश्री गए थे. इससे पहले, जब उद्धव ठाकरे की सर्जरी हुई थी तब राज अस्पताल गए थे. उद्धव के डिस्चार्ज होने के बाद खुद गाड़ी ड्राइव कर राज अपने भाई उद्धव को मातोश्री लेकर आए थे.
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे विजय रैली में भी दिखे थे साथ
उद्धव ठाकरे ने 5 जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली में कहा था कि वह एवं मनसे प्रमुख ‘साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं.’ बीजेपी नीत सरकार द्वारा हिंदी भाषा संबंधी शासकीय आदेश (जीआर) वापस लिए जाने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘‘विजय रैली’’ में दोनों चचेरे भाइयों ने दो दशक बाद पहली बार कोई राजनीतिक मंच साझा किया था.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में बढ़ती भुखमरी के बीच इजरायल की सेना का बड़ा ऐलान, 3 क्षेत्रों में लड़ाई रोकने की घोषणा