Sunday, July 27, 2025
HomePush NotificationMaharashtra Politics: 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, जन्मदिन पर भाई...

Maharashtra Politics: 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, जन्मदिन पर भाई उद्धव से की मुलाकात

Raj Thackeray Meets Uddhav Thackeray: राज ठाकरे ने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से उनके जन्मदिन पर मुलाकात की, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। करीब 6 साल बाद राज मातोश्री पहुंचे, जहां उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राज ने उन्हें लाल गुलाब का गुलदस्ता भेंट किया। यह मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार नहीं, बल्कि संभावित राजनीतिक समीकरणों की ओर भी इशारा कर रही है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलें लगाई जा रही हैं।

Raj Thackeray Meets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई एवं शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. यह मुलाकात उद्धव के जन्मदिन के मौके पर की गई है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. क्योंकि राज ठाकरे करीब 6 साल बाद यहां पहुंचे हैं. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

उद्धव ठाकरे किया राज का स्वागत

राज ठाकरे दादर स्थित अपने आवास शिवतीर्थ से उद्धव के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पहुंचे. उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मुंबई स्थित मातोश्री बंगले के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया. राज ने उद्धव को लाल गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया.

आखिरी बार 2019 में आए थे मातोश्री

गौरतलब है कि आखिरी बार राज ठाकरे 5 जनवरी 2019 को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए मातोश्री गए थे. इससे पहले, जब उद्धव ठाकरे की सर्जरी हुई थी तब राज अस्पताल गए थे. उद्धव के डिस्चार्ज होने के बाद खुद गाड़ी ड्राइव कर राज अपने भाई उद्धव को मातोश्री लेकर आए थे.

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे विजय रैली में भी दिखे थे साथ

उद्धव ठाकरे ने 5 जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली में कहा था कि वह एवं मनसे प्रमुख ‘साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं.’ बीजेपी नीत सरकार द्वारा हिंदी भाषा संबंधी शासकीय आदेश (जीआर) वापस लिए जाने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘‘विजय रैली’’ में दोनों चचेरे भाइयों ने दो दशक बाद पहली बार कोई राजनीतिक मंच साझा किया था.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में बढ़ती भुखमरी के बीच इजरायल की सेना का बड़ा ऐलान, 3 क्षेत्रों में लड़ाई रोकने की घोषणा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular