Tuesday, July 15, 2025
Homeताजा खबरMaharashtra: राज ठाकरे और उद्धव की मुलाकात, 2 महीने में तीसरी बार...

Maharashtra: राज ठाकरे और उद्धव की मुलाकात, 2 महीने में तीसरी बार साथ दिखे दोनों, नगर निगम चुनाव में साथ आने की अटकलें तेज

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात से नगर निगम चुनावों में साथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं। रविवार शाम मुंबई के अंधेरी इलाके में एक सरकारी अधिकारी के बेटे के विवाह समारोह में दोनों भाई साथ नजर आए. यह दो महीनों में तीसरी बार है जब वे मिले हैं, जिससे राजनीतिक समीकरण बदलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे की अपने चचेरे भाई और शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई में एक विवाह समारोह में मुलाकात हुई जिसके बाद महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों से पहले दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद सुलझने की अटकलें तेज हो गई हैं.

शादी समारोह में साथ दिखे राज और उद्धव ठाकरे

राजनीतिक रूप से अलग हो चुके दोनों भाई रविवार शाम अंधेरी इलाके में सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे के विवाह समारोह में एक साथ देखे गए. शादी समारोह के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से राज ठाकरे की मुलाकात हुई.

आगामी नगर निगम चुनावों में साथ आ सकते दोनों

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि MNS और शिवसेना (उबाठा) के बीच आगामी नगर निगम चुनावों, खासतौर पर आर्थिक रूप से समृद्ध बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों को ध्यान में रखते हुए आपसी मतभेद खत्म करने की संभावना बन सकती है. हालांकि, अभी तक नगर निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

2 महीने तीसरी बार साथ दिखे राज और उद्धव ठाकरे

पिछले 2 महीनों में यह तीसरा मौका था जब दोनों भाइयों की सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में सुधार की अटकलें तेज हो गई हैं. राज ठाकरे ने वर्ष 2005 में (तत्कालीन एकीकृत) शिवसेना छोड़ दी थी और अगले वर्ष अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था. पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा रही शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीटें जीती थीं जबकि एमएनएस को कोई भी सीट नहीं मिली थी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular