Sunday, May 4, 2025
HomePush NotificationRajasthan Weather Update: राजस्थान में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश,...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश, चूरू में गिरे ओले, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चूरू में ओलावृष्टि और जबकि कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Rajasthan Weather: एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजस्थान के चूरू जिले में ओलावृष्टि हुई है जबकि कई जगह बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के दौरान राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

चूरू में गिरे ओले,कई जगह बारिश

IMD के जयपुर केंद्र के अनुसार रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में चूरू जिले में ओलावृष्टि हुई. इस दौरान राजधानी जयपुर के साथ साथ बारां, सिरोही, नागौर, जोधपुर, बीकानेर व पाली जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई. जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

एक सप्ताह के लिए गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य में भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी. इसने एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के अनेक भागों में मेघ गर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

5 से 7 मई के दौरान आंधी और बारिश का अलर्ट

इसी तरह, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि 6 से 7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Jaipur Accident: जयपुर के बस्सी में दर्दनाक सड़क हादसा, NEET UG की परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं समेत 3 को डंपर ने कुचला, मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular