नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई तथा न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कोहरा छंट जाने से सड़कों पर सुबह विजिबिलिटी बेहतर हो गई.
#WATCH | Delhi: Rain lashes several parts of the National Capital.
— ANI (@ANI) January 6, 2025
(Visuals from Geeta Colony) pic.twitter.com/J5gC5PKLoI
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह विजिबिलिटी शून्य हो गई थी, जिसके कारण कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कुछ का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. कोहरे की वजह से कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी.
#WATCH | Delhi: Rain lashes several parts of the National Capital.
— ANI (@ANI) January 6, 2025
(Visuals from Firozeshah Road) pic.twitter.com/2fhyfwRxuW
IMD ने बताया कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि तड़के 5.30 बजे सफदरजंग और पालम में दृश्यता 300 मीटर थी. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई.
IMD ने जारी किया ये अलर्ट
मौसम विभाग ने दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. घने कोहरे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली का AQI 320 रहा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.