Delhi NCR Rain: दिल्ली NCR के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी है. बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है. वहीं दूसरी ओर जलभराव होने से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई है. कई जगह यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश देखने को मिली थी. जिसके बाद कई जगह से जलभराव और जाम की खबरें सामने आई. नालों और सीवरों के ओवरफ्लो होने से रिहायशी इलाकों में घरों में भी पानी भर गया. कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई.
#WATCH हरियाणा: रात भर हुई लगातार बारिश के बाद गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया। वीडियो नरसिंहपुर इलाके से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
(वीडियो ड्रोन से ली गई है) pic.twitter.com/vszHNjEJ2T
आज भी बारिश का अलर्ट
IMD ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस हो गया जो इस मौसम में सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं मौसम विभाग ने आज दिन में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
#WATCH दिल्ली: शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव देखा गया। वीडियो उत्तम नगर से है। pic.twitter.com/cfE3Huihep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
11 और 12 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली और गुरुग्राम में गुरुवार यानि आज सुबह से ही बारिश हो रही है. नोएडा गाजियाबाद भी बादल छाए हुए हैं. IMD के अनुसार 11 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. 12 जुलाई के मौसम की बात करें तो इस दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री रहने की प्रबल संभावना है.
#WATCH दिल्ली: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
वीडियो फिरोज शाह रोड से है। pic.twitter.com/RWIaUlpCAQ