Thursday, July 10, 2025
HomePush NotificationDelhi NCR Rain: दिल्ली NCR के कई इलाकों में हो रही बारिश,...

Delhi NCR Rain: दिल्ली NCR के कई इलाकों में हो रही बारिश, जलभराव और जाम ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम ?

Delhi NCR Rain: दिल्ली NCR के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी है. बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है. वहीं दूसरी ओर जलभराव होने से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई है. कई जगह यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश देखने को मिली थी. जिसके बाद कई जगह से जलभराव और जाम की खबरें सामने आई. नालों और सीवरों के ओवरफ्लो होने से रिहायशी इलाकों में घरों में भी पानी भर गया. कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई.

आज भी बारिश का अलर्ट

IMD ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस हो गया जो इस मौसम में सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं मौसम विभाग ने आज दिन में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

11 और 12 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली और गुरुग्राम में गुरुवार यानि आज सुबह से ही बारिश हो रही है. नोएडा गाजियाबाद भी बादल छाए हुए हैं. IMD के अनुसार 11 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. 12 जुलाई के मौसम की बात करें तो इस दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री रहने की प्रबल संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 76 अंक फिसला, निफ्टी 25,452 पर, इन शेयरों में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular