Sunday, January 12, 2025
Homeताजा खबरRajasthan Weather Update: प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश, ओलावृष्टि, छाया घना...

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश, ओलावृष्टि, छाया घना कोहरा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

राजस्थान में रविवार को कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और कहीं कहीं पर शीत दिवस से अति शीत दिवस दर्ज किया गया. वहीं बीते 24 घंटों में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक बारिश चूरू के सादुलपुर में 24 मिली मीटर दर्ज की गई.

जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज

मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह तक राज्य में जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान धौलपुर-पिलानी-उदयपुरवाटी में 20-20 मिली मीटर और जयपुर के शाहपुरा, सीकर के नीम का थाना, धौलपुर के राजाखेडा, बारां के शाहबाद, झुंझुंनू के मलसीर, सीकर के श्रीमाधोपुर, दातांरामगढ, सीकर, नागौर के परबतसर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ सहित अनेक स्थानों पर 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई.

कहां कितना दर्ज हुआ तापमान ?

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, पाली के ऐरनपुरा में 7.2 डिग्री, अजमेर में 7.7 डिग्री नागौर में 8.8 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, बाड़मेर में 9 डिग्री राजधानी जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में शनिवार को अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

15 जनवरी से नया मौसम तंत्र होगा विकसित

मौसम विभाग ने 15 जनवरी से एक और नया मौसम तंत्र विकसित होने की संभावना जताई है, जिसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा के अलावा जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है.

इस खबर को भी पढ़ें : Trump Swearing In Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments