Wednesday, January 22, 2025
HomeT20 World Cupबारिश ने फेरा पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के अरमानों पर पानी, अमेरिका की...

बारिश ने फेरा पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के अरमानों पर पानी, अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में एंट्री, पाक बाहर

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में 14 जून को USA और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश के चलते हो नहीं पाया। यही नहीं, बारिश के चलते मैदानी हालात इतने खराब हो गए थे कि टॉस भी संभव नहीं हो सका। मैच रद्द होने के साथ ही USA ने सुपर 8 में जगह बना ली, वहीं पाकिस्तान टीम बाहर हो गई।

United States’ Aaron Jones inspects the field before an ICC Men’s T20 World Cup cricket match between the United States and Ireland at the Central Broward Regional Park Stadium in Lauderhill, Fla., Friday, June 14, 2024. AP/PTI(PTI06_14_2024_000432B)

पाक की सारी उम्मीदें खत्म

बता दें कि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मैच धुलने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। ऐसे में अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई। अब पाकिस्तानी टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो भी वह 4 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। हालांकि उस मैच के भी धुलने की पूरी संभावना है।

अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है। भारत, ऑस्ट्रेल‍िया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है। पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई।

Team United States’ cricketers walk in the field before an ICC Men’s T20 World Cup cricket match between the United States and Ireland at the Central Broward Regional Park Stadium in Lauderhill, Fla., Friday, June 14, 2024. AP/PTI(PTI06_14_2024_000433B)

ग्रुप-ए के टॉप पर भारत

इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। जबकि अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसने भी सुपर 8 में एंट्री ले ली। अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी। पाकिस्तान टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद कनाडा और आयरलैंड का नंबर आता है।

Officials inspect the field before an ICC Men’s T20 World Cup cricket match between the United States and Ireland at the Central Broward Regional Park Stadium in Lauderhill, Fla., Friday, June 14, 2024. AP/PTI(PTI06_14_2024_000429B)

आयरलैंड-यूएसए मैच को कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की। अंपायर्स ने कई मर्तबा मैदान का औचक निरीक्षण किया। भारतीय समयानुसार जब 10.45 मिनट पर अंपायर निरीक्षण करने आए तो मैच होने की उम्मीदें जगीं। लेकिन फिर थोड़ी ही देर बाद बारिश शुरू हो गई। इसके बाद अंपायर्स और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच को रद्द करना ही मुनासिब समझा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments