आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में 14 जून को USA और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश के चलते हो नहीं पाया। यही नहीं, बारिश के चलते मैदानी हालात इतने खराब हो गए थे कि टॉस भी संभव नहीं हो सका। मैच रद्द होने के साथ ही USA ने सुपर 8 में जगह बना ली, वहीं पाकिस्तान टीम बाहर हो गई।
पाक की सारी उम्मीदें खत्म
बता दें कि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मैच धुलने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। ऐसे में अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई। अब पाकिस्तानी टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो भी वह 4 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। हालांकि उस मैच के भी धुलने की पूरी संभावना है।
अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है। पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई।
ग्रुप-ए के टॉप पर भारत
इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। जबकि अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसने भी सुपर 8 में एंट्री ले ली। अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी। पाकिस्तान टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद कनाडा और आयरलैंड का नंबर आता है।
आयरलैंड-यूएसए मैच को कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की। अंपायर्स ने कई मर्तबा मैदान का औचक निरीक्षण किया। भारतीय समयानुसार जब 10.45 मिनट पर अंपायर निरीक्षण करने आए तो मैच होने की उम्मीदें जगीं। लेकिन फिर थोड़ी ही देर बाद बारिश शुरू हो गई। इसके बाद अंपायर्स और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच को रद्द करना ही मुनासिब समझा।