Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि विभाग का कहना है कि इस दौरान बाकी भागों में तापमान में बढ़ोतरी होगी.
27 से 29 मई के बीच इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 3-4 दिन जारी रह सकता है. इसके अनुसार, 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आगामी दिनों में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान कहीं कहीं लू का दौर जारी रहेगा. मंगलवार की सुबह तक, बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक 20 मिलीमीटर बारिश कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में हुई.