New Delhi Railway Station Stampede: रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के 2 सदस्यों के नाम रविवार को घोषित किए. रेलवे ने कहा कि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं. समिति ने जांच शुरू कर दी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं. रेलवे ने शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश दिए थे.
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर नरसिंह देव (प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर, उत्तर रेलवे) ने कहा, "हमने जांच शुरू कर दी है। हम सभी साक्ष्यों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमने CCTV फुटेज भी देखी है…हम प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लेंगे। हर तरह के साक्ष्यों की… pic.twitter.com/MJaHoCopGE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
भगदड़ की बताई ये वजह
प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 और नयी दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी.
VIDEO | New Delhi Railway Station stampede: Here’s what CPRO Northern Railway Himanshu Shekhar Upadhyay said:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2025
“This time, an unprecedented crowd has gathered for the Maha Kumbh, and we are running a record number of special trains to serve everyone. A tragic incident occurred on… pic.twitter.com/j3iXaVcSrj
भगदड़ की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ”कुछ लोग सीढ़ियों का इस्तेमाल करके फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरों पर गिर गए.”
‘हर घंटे बेचे 1500 जनरल टिकट’
वहीं सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों के प्रस्थान में देरी और हर घंटे 1,500 जनरल (सामान्य) टिकटों की बिक्री की वजह से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति हो गई.